Irrfan Khan हुए सुपुर्द-ए-खाक, कब्रिस्तान में मौजूद रहे दोनों बेटे Babil और Ayan | वनइंडिया हिंदी

2020-04-29 3

Bollywood actor Irrfan Khan said goodbye to this world on Wednesday after a long illness. Irfan breathed his last at the Kokila Ben Hospital in Mumbai on Wednesday morning. Irrfan Khan died in lockdown, due to which many stars of his Bollywood world could not reach his last visit and last journey. Irfan Khan handed over to Mumbai Versova cemetery

दिग्गज बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने लंबी बीमारी के बाद बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मुंबई के कोकिला बेन हॉस्पिटल में इरफान ने बुधवार सुबह आखिर सांस ली. इरफान खान का निधन लॉकडाउन में हुआ, जिसके चलते उनके बॉलीवुड जगत के कई सितारे उनके अंतिम दर्शन और अंतिम यात्रा में नहीं पहुंच पाए. मुंबई के वरसोवा कब्रिस्तान में इरफान खान को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. कोरोना लॉकडाउन की वजह से उनके परिवार के 20 लोग ही उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हो सके. कब्रिस्तान में दोनों बेटे बाबिल और अयान मौजूद रहे

#IrrfanKhan #VersovaKabristan #oneindiahindi